भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं अज़ल की शाख से टूटा हुआ / अमजद इस्लाम
Kavita Kosh से
मैं अज़ल की शाख से टूटा हुआ
फिर रहा हूँ आज तक भटका हुआ
देखता रहता है मुझको रात दिन
कोई अपने तख़्त पर बैठा हुआ
चाँद तारे दूर पीछे रह गए
मैं कहाँ पर आ गया उड़ता हुआ
बंद खिड़की से हवा आती रही
एक शीशा था कहीं टूटा हुआ
खिडकियों में, कागजों में, मेज़ पर
सारे कमरे में है वो फैला हुआ
अपने माजी का इक समुंदर चाहिए
इक खजाना है यहाँ डूबा हुआ
दोस्तों ने कुछ सबक ऐसे दिए
अपने साये से भी हूँ सहमा हुआ
किसी कि आहट आते आते रुक गयी
किस ने मेरा साँस है रोका हुआ