भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं अपना वो ही चेहरा ढूढ़ता हूँ / शुभम श्रीवास्तव ओम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अपना वो ही चेहरा ढूढ़ता हूँ,
कि-खुद को मुस्कुराता ढूढ़ता हूँ।

बहुत भारी अभी माहौल लेकिन-
मैं इक उड़ता परिन्दा ढूढ़ता हूँ।

निशाने पर न रक्खूँगा किसी को,
न शीशा हूँ,न शीशा ढूढ़ता हूँ।

मुझे काफिर कहा जिसने उसी में-
खुदा-भगवान-ईशा ढूढ़ता हूँ।

ग़ज़ब! अब ज़िन्दगी से दूर होकर,
मैं जीने का सलीका ढूढ़ता हूँ।