भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं अभिमन्यु का वंशज / विजय कुमार विद्रोही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूल गऐ क्या ? जब अभिमन्यु युद्धक्षेत्र में आऐ थे ।
वीरों ने ,अतिवीरों तक ने , नाकों चने चबाऐ थे ।
चंद्रदेव के पुत्र मोह से, अंशमात्र जीवन पाया ।
और देह में अपनी माँ के, वो अर्जुन नंदन आया ।

गर्भकाल में श्रवणशक्ति ने, चक्रव्यूह का ज्ञान दिया ।
कुरुक्षेत्र में जिसने, अतिरथियों के सम सम्मान दिया ।
कर्ण,द्रोण स्तब्ध खड़े सुन, अभिमन्यु के गर्जन को ।
देख रहे थे मौन धरे , अर्जुनसुत के यश अर्जन को ।

चक्रव्यूह के सब द्वारों पे ,दस्तक देकर आये थे ।
गुरु द्रोण जिसकी रचना कर,मन ही मन हर्षाऐ थे ।
दुर्योधन की भीषण सेना का,मान भंग कर डाला था ।
चक्रव्यूह के छ: द्वारों को,खंड – खंड कर डाला था ।

ज्येष्ठ,वृद्ध, अतिवीर,रथी तब स्वार्थ के फंदे झूल गऐ ।
बालक वध के लिऐ ,युद्ध के मापदंड सब भूल गऐ ।
लगता जयद्रथ वंशज हो,जो रणभूमि में शेष बचे ।
वो कायर जिनके मानों के,ना कोई अवशेष बचे ।

काव्यलोक को कुरुक्षेत्र जो मान रहे , धिक्कार नहीं ।
पर पुन: जयद्रथ बनने का है , इन्हें शेष अधिकार नहीं ।
काव्यजगत के वीरों तुम, अभिमन्यु को स्वीकार करो ।
हिंदी मधुबन के नवपुष्पों का ना, तुम प्रतिकार करो ।

जो वृक्ष किसी नवकोंपल के,आने ख़ुश ना होता है ।
चिरपतझड़ सा जीवन थामे ,पूरी आयु में रोता है ।
ये युद्ध नहीं ये भक्ति है, सब सरस्वती के बेटे हैं ।
ये सब भी दौड़ लगाऐंगे,तत्काल समय जो लेटे हैं ।

ये करवट लेंगे , फिर बैठेंगे, फिर ये चलने पाऐंगे ।
ये ही काव्यसंरक्षक माँ हिंदी का मान बढ़ाऐंगे ।
मेरी पीढ़ी जब आहत हो , मैं शब्ददंश दिखलाता हूँ ।
शायद इस अवगुण से ही मैं , “विद्रोही” कहलाता हूँ ।