भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं आग तो दबा लूँ दिले नातवाँ ज़रूर / ज़फ़र गोरखपुरी
Kavita Kosh से
मैं आग तो दबा लूँ दिले नातवाँ<ref>कमज़ोर दिल</ref> ज़रूर।
सुलगेगी कोई शै तो उठेगा धुआँ ज़रूर।
काँटों पे होंठ इतने मुलायम न थे कभी
पैवस्त होंगे मेरे लबों के निशा ज़रूर।
मैं अपनी धूप से भी गया इस फ़रेब में
दीवार है तो छाँव भी होगी वहाँ ज़रूर।
आया न रात दिल के धड़कने का एतबार
हाँ, उनकी आहटों का हुआ था गुमाँ ज़रूर।
जाँ लेवा तो नहीं है त्वेरी कमतवज़्ज़ुही<ref>कम ध्यान देना</ref>
कुछ हट गया है सर से मेरे आसमाँ ज़रूर।
पलकों से क्यूँ गुबार उलझता है दम-ब-दम
आँखों में ज़िन्दा है कहीं कोई समाँ ज़रूर।
शब्दार्थ
<references/>