भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं और तुम / मीना अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं, मैं हूँ
और तुम, तुम हो
तुम्हारा मन
बँधा है तुमसे,
और मेरा मन तो
बँधा है सबसे !
तुम गुनगुनाते हो
तो सुनती हूँ
केवल मैं, पर मेरे
मन के घुँघरू
जब बज उठते हैं
अनायास
उनकी रुनझुन
सुनाई देती है
दूर,बहुत दूर
अंतर में,
मन पाता है सहारा
और तन को मिलता है
विश्वास !
उस ध्वनि में
छिपा है
जीवन का मधुरिम मधुमास,
पर नहीं सुनाई देती
किसी को वह आवाज़
क्योंकि सभी ने
ओढ़ लिया है
कठोरता का लिबास !