भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं और तेरा शिकवा-ए-ज़ौरो-सितम ग़लत / मेला राम 'वफ़ा'
Kavita Kosh से
मैं और तेरा शिकवा-ए-ज़ौरो-सितम ग़लत
बातिल,दरोग़, झूठ, ख़ुदा की क़सम ग़लत
काफ़िर तिरा बहानाए-दौराने-सर सहीह
लेकिन मिरा फ़सानाए- रंजो-अलम ग़लत
आख़िर निगाह बारे-नदामत से झुक गई
साबित न कर सके वो निशाने-क़दम ग़लत
दिल को बंधा गई थी जो तेरी निगाहे-नाज़
निकली है किस क़दर वो उमीदे-करम ग़लत
ले कर उधार भी हमें पीनी है ऐ 'वफ़ा'
करना है मुफ़लिसी का ब-हर हाल ग़म ग़लत