Last modified on 27 जुलाई 2025, at 01:22

मैं कभी बोर नहीं होता / अशोक अंजुम

मैं कभी बोर नहीं होता
ऐसा नहीं है कि
उदासी घेरने को नहीं आती
ऐसा नहीं है कि
ये बोरियत के तीर
चलते नहीं मेरी तरफ़
लेकिन जैसे ही सुनता हूँ इनकी पदचाप
इनकी झनझनाहट
सोचने लगता हूँ तुम्हें
और डूब जाता हूँ पूरी तरह
तुम में!