भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं कर लेना चाहता हूँ / अरविन्द कुमार खेड़े
Kavita Kosh से
मैं जहाँ तक पहुँचा हूँ
इसी सीढ़ी को वेदी बनाकर
मैं करना चाहता हूँ अपनी अरदास ।
इससे पहले कि
क्षीण हो जाये मेरा आभामण्डल
आत्ममुग्धता के घेरे से
दूर निकल जाना चाहता हूँ ।
यह आत्म-प्रवंचना का समय है
यह समय तय करेगा
मेरा शेष भविष्य ।
अतीत की मजबूत नींव पर
कब तक खड़ी रहेगी मेरी यह गढ़ी ।
इस महाशून्य में
कौन होगा मेरा सहचर ।
अपने पुरुषार्थ के अनुपात से अधिक
जो मैंने पाया है या हथियाया है
क्षमा याचना सहित
लौटा देना चाहता हूँ सादर ।
इतना बचा के रख सकूँ
मैं अपना नैतिक साहस
कि अपने पराभव का कर सकूँ
संयम के साथ सामना ।
यही इसी सीढ़ी को वेदी बनाकर
मैं कर लेना चाहता हूँ
अपनी प्रार्थना ।