भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं कहाँ अब तू ही तू है हर तरफ़ / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं कहाँ अब तू ही तू है हर तरफ़ ।
तेरा जलवा तेरी बू है हर तरफ़ ।।

तू ही सुनता है कि जो कहता है तू
तुझसे तेरी गुफ़्तगू है हर तरफ़ ।

हर बशर है बस कि तेरा आइना
तू ही खुद से रू-ब-रू है हर तरफ़ ।

जो अभी पूरी तरह खोया नहीं
उसको तेरी आरज़ू है हर तरफ़ ।

सारी दुनिया है तेरी आग़ोश में
और तेरी ही जुस्तजू है हर तरफ़ ।

तुझमें मैं तहलील सालिम हो गया
अब कहाँ मैं तू ही तू है हर तरफ़ ।

सोज़ की ग़ज़लों में तेरा तज़्किरा
कूचा-कूचा कू-ब-कू है हर तरफ ।।