भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं केवल अब ख़ुद से रिश्ता रक्खूँगा / अमित शर्मा 'मीत'
Kavita Kosh से
मैं केवल अब ख़ुद से रिश्ता रक्खूँगा
मतलब मैं अब ख़ुद को तन्हा रक्खूँगा
दुनिया से हर राज़ छुपाने के ख़ातिर
मैं अपना चेहरा अन जाना रक्खूँगा
मंडी में ग़म का मैं ही सौदागर हूँ
इस ख़ातिर मैं दाम ज़ियादा रक्खूँगा
तेरी सूरत तेरी चाहत यादें सब
छोटे से इस दिल में क्या-क्या रक्खूँगा
एक नज़र तुम दिख जाओ, इस चाहत में
कब तक इन आँखों को प्यासा रक्खूँगा
'मीत' यहाँ जो सपने सारे बिखरे हैं
सोच रहा हूँ इनको बिखरा रक्खूँगा