Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:38

मैं कौन हूँ किस शय से है जलवत मेरी / रमेश तन्हा

 
मैं कौन हूँ किस शय से है जलवत मेरी
कब तक है, कहां तक है मुसाफत मेरी
मैं हूँ भी तो क्या और न होता भी तो क्या
मैं किस लिए हूँ, क्या है ज़रूरत मेरी।