भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं ख़ुद मैं उलझा रहता हूँ इतना / त्रिपुरारि कुमार शर्मा
Kavita Kosh से
मैं ख़ुद मैं उलझा रहता हूँ इतना
गिर न जाऊँ कहीं चाँद के दरीचे से
अभी वक्त ने मुझको ओढ़ रखा है