भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जिसे चाहूँ जिऊँ मेरी ज़िन्दगी है मियां / वसीम बरेलवी
Kavita Kosh से
मैं जिसे चाहूँ जिऊँ मेरी ज़िन्दगी है मियां
तुम्हें सलीक़ा सिखाने की क्या पड़ी है मियां
किसी से बिछडो, तो ये सोचकर बिछड़ जाना
ताल्लुक़ात से यह ज़िन्दगी बड़ी है मियां
तुम्हारी सोचों के अक्सर खिलाफ होता है
तुम्हारे बारे में दुनिए जो सोचती है मियां
इस इंतिज़ार में क्यों हो, वो लौट आयेगा
तुम्हारे प्यार में शायद कोई कमी है मियां
बिछड़ गये तो किसी रोज़ मिल भी जाओगे
यह दुनिया ऐसी कहां की बहुत बड़ी है मियां।