Last modified on 9 जनवरी 2011, at 23:02

मैं जीता हूँ तुमको / केदारनाथ अग्रवाल

मैं
जीता हूँ तुमको
तुम्हारे साथ,
हाथ में लिए तुम्हारा हाथ,
नहीं पढ़ता कोई वेद
नहीं करता खेद

रचनाकाल: ३१-११-१९७१