भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जोड़ता हूँ एक बढ़त शब्द तुम तक / हेनरी मीशॉ
Kavita Kosh से
मैं जोड़ता हूँ एक बढ़त शब्द तुम तक,बल्कि एक प्रश्न।
क्या तुम्हारे देश में भी पानी बहता है?
मुझे याद नहीं ऎसा तुमने बताया था कि नहीं।
और यह देता है सिहरन भी, अगर यह असली चीज़ है।
क्या मैं इसे प्रेम करता हूं?
मुझे नहीं मालूम।
जब यह ठंडा हो बहुत अकेला महसूस होता है।
लेकिन बिलकुल भिन्न जब यह गर्म हो।
फिर तब?
मैं कैसे फैसला कर सकता हूँ?
कैसे तुम दूसरे फैसला करते हो, मुझे बताओ,
जब तुम इस को खुल्लम-खुल्ला बोलते हो, खुले दिल से?
अंग्रेज़ी से भाषान्तर : पीयूष दईया