भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं जो रोया / आत्म-रति तेरे लिये / रामस्वरूप ‘सिन्दूर’
Kavita Kosh से
मैं जो रोया, तो खूब रोया औ’ रोना है अभी!
ख़ुद तो भीगा हूँ, तुझे भी तो भिगोना है अभी!
मुझ प’ खोने के लिये कुछ न रहा है फिर भी,
तेरी खातिर मुझे, कुछ है, कि जो खोना है अभी!
मैं न भर नींद कभी सोया, कोई बात नहीं,
सो-के जागूँ न, ऐसी नींद भी सोना है अभी!
तेरी मंजिल का किसी राह से रिश्ता ही नहीं,
मेरे रहबर! तुझे गुमराह भी होना है अभी!
उम्र को छोड़ वक़्त कि नज़र से देख मुझे,
तेरा ‘सिन्दूर’ सलोना था, सलोना है अभी!