भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तथा मैं (अधूरी तथा कुछ पूरी कविताएँ) - 12 / नवीन सागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उड़ा पक्षी
उड़ान से टकराता
गिरा अपनी परछाईयों में जहॉं
वहॉं से आवाज की तरह निकला मैं!

रात भर नींद
एक पेड़ सी दिखती रही दूर
मैं उसकी तरु जाता रहा
अकेला.

जिंदगी अपने भीतर से
बे आवाज निकली
उसी में लौटती हुई.