भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तथा मैं (अधूरी तथा कुछ पूरी कविताएँ) - 13 / नवीन सागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंधकार!
आसमान में बुझे हुए तारे
सन्‍नाटे से खिंचे!

अंधकार!
दरवाजों के आर-पार
निर्जन गड्ढों में दस्‍तकें
खामोश.

अंधकार!
नींद के तार-तार परदों के पीछे खड़ी रात
सारे आकार उसमें डूबे
रोशनी दूर एक दरार
आंख से ओझल होते ही अंधकार.

भटका हुआ मैं
हर घर से गायब
रात के पिंजरे में दूर-दूर तक
दुनिया में दिख रहा हूं!