भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तथा मैं (अधूरी तथा कुछ पूरी कविताएँ) - 16 / नवीन सागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीतर आकाश
भीतर आकाश में तारे नहीं हैं
आकाश में
तारे देखने के लिए भीतर गया
लौटा नहीं

बाहर आकाश नहीं
बाहर तारे
जिनका मुकुट लगाए रात
हर तरफ मरी पड़ी है.