भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तथा मैं (अधूरी तथा कुछ पूरी कविताएँ) - 8 / नवीन सागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम
अंधेरी सड़क
और मैं मेरे भीतर
मन धब्‍बे सा मंथर
ऊंचे काले गोल पहाड़ों के नीचे से
जाता रहता
सड़क नहीं पैरों के नीचे
घना अंधेरा लौट रही है
दूर-दूर के दरवाजों से
मेरी दस्‍तक.