भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तो बीस बरस की होली / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तो बीस बरस की होली ईबना सादी का विचार
नाई ब्राह्मण गए, दिल्ली के बाजार
उन नै सारी दुनियां देखी कोई ना जोड़ी का भरतार
एक दिल्ली में बूढ़ा बैठ्या तख्त बिछाए
भाई मेरी सादी करदै, ले ले ढाई हजार
वाने डाढ़ी मूछ कटाई हो ग्यो बूढे तैं जवान
बेटी फेरे ले ले तेरे करमण के भार
मेरी दादी फेरे ले ले तेरी जोड़ी का भरतार