भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तो सदा बस्तु हूँ उनकी / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तो सदा बस्तु हूँ उनकी, उनकी ही हूँ भोग्य महान।
मेरी पीड़ा, मेरे सुख का इसीलिये उनको ही जान॥
मेरे तन का घाव तथा मेरे मन की जो व्यथा अपार।
उसके सारे दुःख-दर्द का वही वहन करते हैं भार॥
अगर किसी मेरे सद्‌‌गुण से होता है उनको आह्लाद।
तो वह सद्‌‌गुण भी है दिया उन्हीं का अपना कृपा-प्रसाद॥
जीवन उनका, मति उनकी, मन उनका, तन उनका ही धन।
वे ही इन्हें सुरक्षित रक्खें तोड़ें-फोड़ें, मारें घन॥
जैसे, जब, जो कुछ करवावें और नचावें थनन-थनन।
कटु बुलवावें, गीत गवावें, कहलावें अति मधुर वचन॥
सुग्गा नहीं जानता कुछ भी अर्थ बोलता-’राधेश्याम’।
जिसने उसे सिखाया है, उसका ही अर्थ जानना काम॥
स्वयं मधुर संगीत सिखाकर सुनते, करते यदि यश-गान।
वह यशगान उन्हींका अपना, करे किस तरह शुक अभिमान॥
जीवनमें अपना मधु भर वे करें स्वयं उस मधुका पान।
यों अपने सुखसे ही हों वे सुखी, व्यर्थ दे मुझको मान॥
पर जब मेरा नहीं कहीं भी कुछ भी रहा पृथक्‌ अस्तित्व।
तब सुख-मान सभी हैं उनके, क्योंकि सभी उनका कर्तृत्व॥
मेरा यह ‘सबन्ध’ श्याम से, श्याम बने मेरे आकार।
तन-मन-वचन, भोग्य-भोक्ता सब, वे ही हैं आधेयाधार॥
यदि मेरा अपना कुछ भी हो, छिपा कहीं भी हो कुछ भाव।
आग लगे उसमें इस ही क्षण, हो जाये अत्यन्ताभाव॥