Last modified on 23 जुलाई 2019, at 23:42

मैं था और तन्हाई थी / ईशान पथिक

एक ही घर में साथ रहे थे मैं था और तन्हाई थी
जब भी मुझको दर्द मिले थे मैं था और तन्हाई थी

भीड़ में जब भी घूमा था तो धक्का-मुक्की मार पड़ी
जब भी सारे जख्म सिले थे मैं था और तन्हाई थी

एक जरा सी बात पे देखो उसने मुझको छोड़ दिया
एक में ही पर लाख गिले थेमैं था और तन्हाई थी

अब मैं वीरां दिल को अपने देख के तन्हा होता हूं
बागों में जब फूल खिले थे मैं था और तन्हाई थी
बोलने की तो कोशिश की थीफिर भी हम खामोश रहे
दोनों के लब साथ हिले थे मैं था और तन्हाई थी