भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं नहीं चाहता / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
मैं
नहीं चाहता
तुम रहो तुम
मैं रहूँ मैं
और
बीच में हमारे
बादल कड़के
बिजली चमके
और तुम
मुझे देखो
बुढ़ाते
और मैं तुम्हें देखूँ
बुढ़ाते
रचनाकाल: १२-०६-१९७७