भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं ने अपनी रूह को अपने तन से अलग कर रक्खा है / अब्दुल अहद 'साज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने अपनी रूह को अपने तन से अलग कर रक्खा है
यूँ नहीं जैसे जिस्म को पैराहन से अलग कर रक्खा है

मेरे लफ़्ज़ों से गुज़रो मुझ से दर-गुज़रो कि मैंने
फ़न के पैराए में ख़ुद को फ़न से अलग कर रक्खा है

फ़ातिहा पढ़ कर यहीं सुबुक हो लें अहबाब चलो वर्ना
मैंने अपनी मय्यत को मदफ़न से अलग कर रक्खा है

घरवाले मुझे घर पर देख के ख़ुश हैं और वो क्या जानें
मैंने अपना घर अपने मस्कन से अलग कर रक्खा है

इसपे न जाओ कैसे किया है मैंने मुझको ख़ुद से अलग
बस ये देखो कैसे अनोखेपन से अलग कर रक्खा है

उम्र का रस्ता और कोई है वक़्त के मंज़र और कहीं
मैंने भी दोनों को बहम बचपन से अलग कर रक्खा है

दर्द की गुत्थी सुलझाने फिर क्यूँ आए हो ख़िरद वालो?

बाबा ! हमने तुमको जिस उलझन से अलग कर रक्खा है