भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं प्रतिरोध करूंगा / समीह अल कासिम / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
मैं अपना जीवन खो दूँ चाहे
या जो तुम चाहो
भंगी का काम करूँ
या कुली का
या जो तुम चाहो
खाने के लिए खोजूँ गोबर में अनाज
या गँवा दूँ अपनी ज़मीन का आख़िरी टुकड़ा
तुम मेरी जवानी से भर सकते हो जेलें
जला सकते हो मेरी कविताएँ और किताबें
मेरी बोटियाँ डाल सकते हो कुत्तों के सामने
पर मैं
समझौता नहीं कर सकता
मैं प्रतिरोध करूँगा
नब्ज़ की अन्तिम धड़कन तक
बन्दरगाह पर जलते हुए दीये
आने वाली रोशनी के अग्रदूत हैं
दिगन्त में पाल की मूठ है
मजबूत और विद्रोही, शक्तिशाली
लौटेगा सूरज
सूरज को लाने वाले निर्वासितों के साथ
नहीं
नहीं, मैं प्रतिरोध करूँगा
नब्ज़ की अन्तिम धड़कन तक
मैं प्रतिरोध करूँगा !
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय