भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं बच्चा हूँ / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
मैं बच्चा हूँ
बड़ी उमर में भी कच्चा हूँ
कल की नींव गिराई मैंने
और
आज की चिलम चढ़ाई
आगम कल को आँख दिखाई मैंने
बस, नासमझी यही कमाई मैंने
इसीलिए तो
मैं बच्चा हूँ
बड़ी उमर में भी कच्चा हूँ
रचनाकाल: १७-०६-१९७६, मद्रास