Last modified on 26 सितम्बर 2010, at 21:19

मैं बेचैन हूँ यह देख कर / केशव तिवारी

मैं बेचैन हूँ यह देख कर
कैसे मेरे भीतर बहती केन
हहराकर उमड़ पड़ी
कोसी को देखते ही ।

मैं इस संगम में डूबता रहा
गले-गले तक ।