भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं भी इनसान हूँ ख़ुदा की क़सम / सुरेन्द्र सुकुमार
Kavita Kosh से
मैं भी इंसान हूँ ख़ुदा की क़सम
मैं भी महान हूँ ख़ुदा की क़सम
मन्दिरों में किसे खोजते हो तुम
मैं ही भगवान हूँ ख़ुदा की क़सम
मैं यहाँ कुछ दिनों को आया हूँ
यहाँ मैं मेहमान हूँ ख़ुदा की क़सम
कोई नफ़रत करे कितनी ही मुझसे
इश्क़ का फ़रमान हूँ ख़ुदा क़सम
इश्क़ विश्क़ क्या है नहीं मालूम मुझे
मैं बहुत नादान हूँ ख़ुदा की क़सम