भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं भी चटका टूटा बिखरा थोड़ा थोड़ा / राघव शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं भी चटका टूटा बिखरा थोड़ा थोड़ा।
जब मैंने अपने हाथों से दर्पण तोड़ा।

किर्च किर्च चुभ गयी कलेजे भीतर जाकर
आँसू एक न आया जख़्म अनोखा पाकर
धीरे धीरे दर्द बना नासूरी फोड़ा
जब मैंने अपने हाथों से दर्पण तोड़ा।

बिखरे दर्पण को समेट कर फेंका जैसे
कहाँ गया मैं किधर गया मैं खोजूँ कैसे
ढूँढ रहा था पानी पर मैं उसे निगोड़ा
जब मैंने अपने हाथों से दर्पण तोड़ा।

इस तलाश में हाथ लगी केवल तन्हाई
मिली मुझे माशूका वो मेरी परछाई
दोनों थे तनहा दोनों ने नाता जोड़ा
जब मैंने अपने हाथों से दर्पण तोड़ा।