भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं भी / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं भी गाता हूँ — अमरीका के गीत
मैं काला भाई हूँ
वे मुझे रसोई में भेज देते हैं खाने
जब उनकी मित्र-मण्डली आती है,
पर मैं हँसता हूँ,
और ख़ूब खाता हूँ,
और तगड़ा होता जाता हूँ।

कल,
मैं खाने की मेज़ पर बैठा होऊँगा
जब मित्र-मण्डली आएगी।
तब कोई भी
मुझसे यह कहने का साहस नहीं करेगा —
जाओ रसोई में खाओ।

साथ ही वे यह भी देखेंगे
कि मैं कितना आकर्षक हूँ
और शर्मिन्दा होंगे —

मैं भी ! हूँ अमरीका।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम