भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं मरी पर जीते हुए / हैरिएट अनेना / श्रीविलास सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं मर गयी हूँ
पर मेरा ह्रदय साँस लेता है अब भी
मैं थी अवाक
लेकिन एक आवाज़ थी प्रतिध्वनित मेरे भीतर
मैं थी दृष्टिहीन
पर मेरी अंतर्दृष्टि देख रही थी बाहर की ओर
मैं थी गतिहीन
किन्तु मेरे फुर्तीले स्वप्न ले गए थे मुझे मीलों दूर
मैं मरी
किन्तु मरी मैं जीते हुए।