भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं महान हूँ, तू महान है / राम मेश्राम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं महान हूँ, तू महान है
नूरा-कुश्ती<ref>ऐसी कुश्ती, जिसे दो पहलवान इस आपसी समझौते के तहत लड़ते हैं कि उसमें किसी की हार नहीं होगी</ref> का बयान है

अपने मुँह से कौन कहेगा
किस में कितना बियाबान है

आरक्षण के महादेश में
हम सबको अवसर समान है

ट्रेड मार्क दुष्यन्त हो गए
आज ग़ज़ल चलती दुकान है

जय भूखों की, जय नंगों की
अपने सिर पर आसमान है

जनता पीसे कुत्ते खाएँ
यह सच्चा हिंदोस्तान है

शब्दार्थ
<references/>