भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं यशोधरा बोल रही हूँ (कविता) / संजय तिवारी
Kavita Kosh से
तुम चले गए
बिना बताये
बिना कुछ कहे
लेकिन मेरी भी तो नहीं सुनी तुमने
मैंने जरूर कुछ कहा होता
तुम्हर जो डर था
वैसी नहीं हूँ मैं?
बहुत कुछ रह गया
जो कहना था
जो सुनना था
जिसे सोचना था
जिसे जानना था?
तुमने जो जाना
वह तुम्ही जानो
लेकिन मुझे तो
बहुत कुछ जानना था
अब करू भी तो क्या?
तुम अब केवल कहने वाले बन गए
लोग सुनने वाले?
या कि तुम्हें गुनने वाले?
अब तुम्ही बोलो
क्या कारु उन प्रश्नो का?
कैसे खोजूँ
उत्तर
तुम जब से बुद्ध बने
मेरे प्रश्न यथावत
अनुत्तरित कर रहे हैं
एक प्रतीक्षा
सिद्धार्थ?
सुनते तो हो न?
तो सुनो
मैं
यशोधरा बोल रही हूँ