भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं वही दश्त हमेशा का तरसने वाला / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं वही दश्त हमेशा का तरसने वाला
तू मगर कौन सा बादल है बरसने वाला

संग बन जाने के आदाब सिखाए मैं ने
दिल अजब-ग़ुँचा-ए-नौ-रस था बकसने वाला

हुस्न वो टूटता नश्शा के मोहब्बत माँगे
ख़ून रोता है मेरे हाल पे हँसने वाला

रंज ये है के हुनर-मंद बहुत हैं हम भी
वरना वो शोला-ए-इसयाँ था झुलसने वाला

वो ख़ुदा है तू मेरी रूह में इक़रार करे
क्यूँ परेशान करे दूर का बसने वाला