भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं वेमुला हूँ / देवी प्रसाद मिश्र
Kavita Kosh से
					
										
					
					ये मेरा देश है लगता क्यों किसी और का है 
ये अगर लोकतन्त्र है तो है किस दौर का है 
मैं अन्धेरे में ही रहने की आदत डालूँ या बदलूँ
मैं जानता हूँ जानते हो गुरूर ज़ोर का है 
हमको कुछ हक़ यहाँ पे थे हासिल अब न हों 
ये मामला नहीं दो रोटियों कुछ कौर का है 
तू मुझे जान ले पहचान ले मेरा बाजू 
तू बता तू कहाँ किसकी तरफ़ किस ओर का है 
अब तो मेरी आज़ादी सादी-सी देशद्रोह
मेरा मन भी मगर कोहराम और शोर का है  
मैं भी अपमान से जी लूँ कि मैं क्यों मिट जाऊँ 
मैं वेमुला हूँ मुझे इन्तज़ार भोर का है
 
	
	

