भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं सोचने का तरीक़ा बदल भी सकता हूँ / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
मैं सोचने का तरीक़ा बदल भी सकता हूँ
जो ढाले तू किसी सांचे में ढल भी सकता हूँ
जो तू कहे तो तिरे साथ चल भी सकता हूँ
मैं तेरी राह में दीपक सा जल भी सकता हूँ
तुम्हारे साथ चला जा रहा हूँ मर्ज़ी से
मैं अपने दौर से आगे निकल भी सकता हूँ
सलाहियत ये अज़ल ही से है निहां मुझमें
मैं उड़ भी सकता हँ पानी पे चल भी सकता हूँ
ख़ुदा नहीं हूँ मगर मैं खुदा से कम भी नहीं
मैं गिर भी सकता हूँ गिर कर संभल भी सकता हूँ