भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैना ने आँखें खोली है / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैना ने पाँखे खोली हैं
नैना ने आँखे खोली हैं
रात नदी में डूब गई है
कल-कल कर लहरे बोली है
हवा चली खुशबू ले आईं
किरणों ने खिड़की खोली है
कहीं आम की डोली पर लो
कुहू-कुहू कोयल बोली है
इसकी मीठी बोली सुनकर
नैना भी 'कुहू कुहू' बोली है