भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैना / उत्तिमा केशरी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मैना।
पाखी लोक की परी,
रोज़ आती है,
मेरे आँगन
छाँव-कुठाँव से
दाना चुगने ।
उसकी मनस्विता की छटा से
मेरा मन थिरकने लगता है
और
बुनने लगता है —
प्रीतिकर संभावना
तभी तो मैं जोहती हूँ बाट,
उसकी, दमकती मुद्रा की ।
जब वह उड़ती है फुर्र से
अपना गत्वाजोन दिखाकर
तब
मैं भी रचने लगती हूँ,
रस निष्पत्ति के सारे अलंकार ।