भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैली चादर मैल से, कदी चढ़े ना रंग / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैली चादर मैल से, कदी चढ़े ना रंग ।
इसे अन्तकरण में, जब तक मैल कुसंग ।।

जब तक मैल कुसंग शुद्ध कैसे हो जाता ।
निष्फल है उपदेस गुरु चाहे मिलें विधाता ।।

गंगादास जन कहें रहे जब तक बदफैली ।
कदी रंग ना चढै चित्त चादर है मैली ।।