भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मै अन्धेरे में उजाला देखता हूँ / गिरीश पंकज
Kavita Kosh से
मैं अन्धेरे में उजाला देखता हूँ
भूख में रोटी-निवाला देखता हूँ
आदमी के दर्द की जो दे ख़बर भी
है कहीं क्या वो रिसाला देखता हूँ
हो गए आज़ाद तो फिर किसलिए मैं
आदमी के लब पे ताला देखता हूँ
हूँ बहुत प्यासा मगर मैं क्या करूँ अब
तृप्त हाथों में ही प्याला देखता हूँ
कोई तो मिल जाए बन्दा नेकदिल-सा
ढूँढ़ता मस्जिद, शिवाला देखता हूँ