भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मै दर्पण हूँ / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किले हवाई नित्य बनाती सपनों में कामना सखे !
भटक रही मन के अम्बर पर शुष्क मेधमाला सी हैं ।

घोर स्वार्थ बस अन्धा अपनी गर्दन पर खंजर ताने
मनव से भयभीत प्रकृति सुषमा हो गयी प्रवासी है ।

औद्योगिक समुद्र मेथन के विषघट लाखों पचा रही है ।
सुधाधार जो थी पहले वह लगती अब गरला सी है ।

वे छाया में सदा पले हैं उन्हें धूप का बाकध नहीं ।
पतझारों पर हँसते रहते उनकी छवि मधुमासी है ।

प्रगति मशीनी चबा गयी है मेहनत के अध्याय धवल
सूने उजड़े खलिहानों में छायी घोर उदासी है ।

जलीं होलियाँ अरमानों की वसुधा से वन उजड़ रहे
जीभर कहाँ बरसते बादल, धरती रहती प्यासी है ।

गजल नहीं हूँ मैं दर्पण हूँ मुझे देख जीवन गढ़ ले
मानवते ! छवि तेरी क्योंकर हुई आज अबला सी है ?