भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मै देख आई गुइया री / बुन्देली

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

मैं देख आई गुइयां री,
जे पारबती के सैंया
सांप की लगी लंगोटी,
करिया चढ़ो, कंधइयां री,
जे पारबती के सैयां।
गांजे भांग की लगी पनरियां,
पीवें लोग लुगइयां री,
जे पारबती के सैयां। मैं देख...
साठ बरस के भोले बाबा,
गौरी हैं लरकइयां री,
जे पारबती के सैयां। मैं देख...
तुलसी दास भजो भगवाना,
हैं तीन लोक के सैयां री,
जे पारबती के सैयां। मैं देख...
मैं देख आई गुइयां री,
जे पारबती के सैयां। मैं देख...