भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोड़ के उस पार है कोहरा / अपूर्व भूयाँ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

संकेत मिले या ना मिले
अचानक कोई एक घटना घट सकती है

बदलना जग का नियम है
ग्रह,सितारों स्थान बदलते हैं
पथ बदलती हैं नदियाँ और हवा का झोंका
मन की गहराई में भी ज्वार-भाता हर पल

दिल चाहने से नए रास्ते आपना सकते हैं
पर छोड़ा हुआ आदत फिर अपनाना भी मुसकिल है
नए आदत प्राप्ति या अप्राप्ति की जड़ है

मोड़ के उस पार है कोहरा
धूप से तप्त रास्ते में अचानक
आ सकती है बाढ़ की विभीषिका
बंदरगाह में भी डूबता है जहाज़

मन की गहराई में जला हुआ आग
बुझाते हैं तूफ़ानों ने
फिर भी स्वप्नाविस्ट रूखा-सूखा मन
बेक़ाबू जीवन भर ।