भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोर्चा / नील कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुन कर अच्छा लगता है
कि दिल का मोर्चा बाईं ओर होता है
लहू का रंग लाल होता है

लेकिन नारों की गर्मी से
नहीं गलने वाली है दाल

देखना होगा
दिल के पेंच किस ओर खुलते हैं
किसके लहू में कितना नमक है

लहू में क़ैद रहता है जो लोहा
हमको तुम्हारे क़रीब
खींचता है कि नहीं

लोहे की जगह आयोडिन
लहू में स्थापन्न है कि नहीं

लोहा लोहे को काटता भी है कि नहीं ।