भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोर पखा ‘मतिराम’ किरीट / मतिराम
Kavita Kosh से
मोर पखा ‘मतिराम’ किरीट मैं कंठ बनी बनमाल सुहाई .
मोहन की मुसकानि मनोहर कुंडल डोलनि मैं छबि आई .
लोचन लोल बिसाल बिलोकनि को न विलोकि भयो बस माई.
वा मुख की मधुराई कहा कहौं मीठी लगै अँखियान लुनाई .