भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोर - 2 / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
बड़ी सुहानी भोर
नाच रहा है मोर
गहरी नीली लम्बी गर्दन
मस्ती में लहराती
सिर पर सुन्दर मुकुट सुहाता
चाल बड़ी मदमाती
सतरंगे पंखों को पल में
बन जाता चता एक ओर
बादल जब घिर कर आते हैं
यह हो जाता है मटवाला
कॐ कॐ बोल सुनाता
लगता कोई जादू डाला
पक्षी है, राष्ट्रीय हमारा
रंगबिरंगा मोर
नाच रहा है मोर