भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोहब्बत मुँह पे करना और दिल में बेवफ़ाई है / मीर 'सोज़'
Kavita Kosh से
मोहब्बत मुँह पे करना और दिल में बेवफ़ाई है
ये आईना यहाँ कहता है कैसी आशनाई है
भला बोसा हम उस से आज माँगेंगे किसी ढब से
तवक़्क़ो तो नहीं लेकिन ये ताले आज़माई है
मुहिब्बों को करें हैं क़त्ल दुश्मन का जलाते हैं
बुतों की भी मियाँ साहिब निराली ही ख़ुदाई है
अजाएब रस्म है उन दिलबरान-ए-दहर की या रब
किसी के साथ जा सोना कहीं साई बधाई है
ये आशिक़ अपने अपने अश्क को तूफ़ान कहते है
जो सच पूछो तो ये गंगा हमारी ही खुदाई है
इलाही क्या बनेगी साथ मेरे शैख़-ओ-वाइज़ को
इधर रिंदी शराबी है उधर को पारसाई है
नहीं ये अब्र ओ बाराँ सोज़ के अहवाल को सुन कर
फ़लक की भी मोहब्बत से ये अब छाती भर आई है