भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोहे लाड़ लड़ाये कान्हा जी / भव्य भसीन
Kavita Kosh से
का कहूँ सखी मैं आज की बात,
लाज करूँ या करूँ मैं बात,
साँझ लगी मैं उनके हाथ,
हो गयी गड़बड़ मैया जी।
मोहे लाड़ लड़ाये कान्हा जी
मोहे लाड़ लड़ाये कान्हा जी।
अंक लिए भर मोहे आज,
बैयाँ डाल के गल बृजराज,
कर कमलन दिए केश में साथ,
धक धक भागे मेरा जी।
मोहे लाड़ लड़ाये...
नहीं आये ये रसिया बाज,
टेढ़े बोल लगे मोहे लाज,
अधर आनन दिए आज वह साज,
लम्पट कहूँ ना और क्या जी।
मोहे लाड़ लड़ाये...
सखी श्याम छवि सुंदर सोहन,
नैनन सौ करे वह सम्मोहन,
ले भुजा पाश में मनमोहन,
नटखट करता मन की जी।
मोहे लाड़ लड़ाये।