भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मौजें खींचातानी पर / ज़फ़र गोरखपुरी
Kavita Kosh से
मौजें खींचातानी पर
नाव अकेली पानी पर
दिल में गुज़री ख़ून की मौज
चाँद हँसा पेशानी पर
हर मुश्किल से आँख लड़ा
मिट्टी डाल आसानी पर
रात हमारे घर जैसी
तनहाई दरबानी पर
डाली डाली क़ैची है
सैंत ले चिड़िया रानी, पर
डूबने वाला प्यासा था
आग उगी है पानी पर